हिंदी एक ऐसी भाषा है | जिसमें हम जैसा बोलते हैं, वैसा ही लिखते हैं |यदि हम शब्दों का गलत उच्चारण करेंगे तो उन्हें निश्चित रूप से गलत ही लिखेंगे शब्दों की वर्तनी का ज्ञान न होने के कारण हम शब्दों और वाक्यों के प्रयोग में अनेक प्रकार की अशुद्धियाँ करते हैं 1|
अशुद्धि शोधन का मतलब है भाषा में की गई गलतियों को पहचानकर उन्हें ठीक करना। यह सीखना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे हम सही और साफ-सुथरी भाषा का प्रयोग करना सीखते हैं। यदि हम गलतियों को ठीक करना जानते हैं, तो हमारी लिखने और बोलने की क्षमता में सुधार होता है। इससे हमें अपने विचारों को दूसरों तक बेहतर ढंग से पहुँचाने में मदद मिलती है।
1. शब्दों में अशुद्धियाँ (Mistakes in Words) -
2. वाक्यों में अशुद्धियाँ (Mistakes in Sentences)
अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें -
Vid 6.1: अशुद्धि शोधन2
Summary:
अशुद्धियाँ दो प्रकार की होती हैं - शब्दों की, वाक्यों की |
हिंदी भाषा में उच्चारण का बहुत महत्व है |जैसा हम बोलते हैं, वैसा लिखते हैं |
Extension/Further Reading:
अशुद्ध शब्द और वाक्य की अशुद्धि से भाषा प्रभावहीन हो जाती है |
भाषा ज्ञान और उचित शब्दों के प्रयोग से हम भाषा का प्रयोग शुद्ध रूप में कर सकते हैं |